19/7/10

इश्क से बचता हूँ मैं ...

तनहाई से डरता हूँ मैं तुझे याद करता हूँ मैं
टूटे ना दिल फिर कहीं इश्क से बचता हूँ मैं  
...भरत १९/७/२०१० 
दाखिल होता था बेदस्तक जिन मकानों में 
आज उन गलियाँ में भी जाने से डरता हूँ मैं

...भरत ३/०९/२०१० 


Tanhai se darta hoon main
tujhe yaad karta hoon main...
ttite na dil phir kahin
ishq se bach'ta hoon main
... Bharat Tiwari 19/7/2010



2 टिप्‍पणियां:

  1. तनहाई से डरता हूँ मैं तुझे याद करता हूँ मैं
    टूटे ना दिल फिर कहीं इश्क से बचता हूँ मैं बहुत सुन्दर भाई जी !!

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है

नेटवर्क ब्लॉग मित्र