25/11/13

दीवार से बात #BharatTiwari

बहुत धीरे बोलना,

जैसे फुसफुसाना, 

जैसे कान में बोलना। 

ये सब 

सीधा दीवार से बात करना होता है। 

जैसे दीवार के कान में ही बोल दिया,

जैसे राज़ छुपाना था लेकिन खोल दिया।

1 टिप्पणी:

  1. हाँ , ऐसा होता तो है …… मन की बात साझा करनी जो होती है …… दीवारों से अच्छा साथी जो दूसरा नहीं होता ……
    खूबसूरत पंक्तियाँ !!!!!

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है

नेटवर्क ब्लॉग मित्र